कोयलांचल मे बढ़ा नशे का कारोबार, नशे के इन्जेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चिरमिरी। पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के द्वारा नशीली पदार्थों के संबंध में पता साजी अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। कि कार्यवाही हेतु मुखबीर लगाये गये थे कि दिनांक दो फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि आफताब उर्फ चून्नू तथा इबारत अली नशीली दवा इन्जेक्शन बिक्की हेतू लेकर कोरिया रोड तरफ से आने वाले है कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी द्वारा टीम बनाकर तत्काल पोड़ी पलथाजाम रोड तरफ लगाया गया कि पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पलथाजाम पोड़ी मैन रोड पर छिपकर ईन्तजार किये जाने पर दोनों संदेही मोटर सायकल हीरों पैशन क्रमांक सीजी 16 सीएम 6425 से कोरिया तरफ से तेजी से आते दिखे जो पुलिस को देखकर चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें इबारत अली व आफताब अहमद उर्फ चून्नू सवार थे वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुये तलासी ली गई तो पीछे बैठा व्यक्ति इबारत अली अपने हांथ में सफेद झिल्ली में बधा नशीली प्रतिबंधित दवा इन्जेक्शन जिसमें एविल इन्जेक्शन 20 नग सीसी एवं लिजेसिस 20 एम्पूल तथा एक सिरिंज निडिल रखे मिला जो पूछताछ में बताये कि एक इजेक्शन को नशे के सौदागर 500 रुपये में खरीदी ब्रिकी करते है, बरामद उक्त दवा इन्जेक्शन जिसमें एविल इन्जेक्शन 10 एमएल का 20 नग, लिजेसिस 02 एम।एल। का एम्पूल 20 नग एवं एक सिरिंज निडिल कुल कीमती 983 रूपये का जो कुल मात्रा 240 एम।एल। है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरों पैशन कमांक सीजी 16 सीएम 6425 कीमती करीब 40 हजार रूपये कुल कीमती 40983 हजार रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया यह कृत्य धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध सबूत पाया जाने से आरोपी इबारत अली पिता साकिर अली उम्र 36 वर्ष सा न्यू माइन्स पोड़ी एवं आफताब अहमद उर्फ चून्नू पिता नवी मोहम्मद उम्र 32 वर्ष सा० मस्जिद ग्राउन्ड पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सउनि अमर जयसवाल प्रआर अशोक एक्का, आर सुनील रजक, नवीन कुमार, मनोज कुमार, रवि काशी एवं औषधी निरीक्षक आलोक मिंज की सराहनीय भूमिका रही।