500 कार्यकर्ताओ ने एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के समक्ष सदस्यता किया ग्रहण

500 कार्यकर्ताओ ने एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के समक्ष सदस्यता किया ग्रहण
गेवरा। एटक संगठन कार्यालय गेवरा क्षेत्र में बीएमएस के साथियों ने एटक का सदस्यता ग्रहण किए इस अवसर पर कामरेड बी धर्माराव, कामरेड दीपक उपाध्याय, कामरेड एलपी अघरिया, कामरेड सीके सिंन्हा, कामरेड संजू शर्मा, कामरेड एएसएन राव, कामरेड एलपी चन्द्रा, कामरेड महावीर साहू की विशेष उपस्थिती रही। एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने सैंकड़ो लोगों को माला व लाल गमछा से स्वागत किया।एटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहलीबार गेवरा आने पर कामरेड हरिद्वार सिंह का साल, श्रीफल एवं महामाला से स्वागत किया गया। कामरेड हरिद्वार सिंह जी अपने उद्बोधन में कहा कि गेवरा, कुसमुंडा, दीपका जैसे मेगा परियोजना में 5 सौ लोगों का दूसरे संगठन से लाल झंडे में आना ऐतिहासिक घटना है। सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं कि एटक उनके मान सम्मान स्वाभिमान को हमेशा बनाए रखेगा मिलकर काम करें और संगठन को प्रथम स्थान पर पहुंचाएं यही आज की सर्वाधिक आवश्यकता है। कामरेड एसके त्रिपाठी, कामरेड अरूण सिंह, कामरेड अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एटक के काम करने का तौर तरीका दूसरे संगठनों से भिन्न है जिससे हम प्रभावित होकर एटक के साथ आऐ हैं, पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करेगें और आगे बढ़ायेंगे, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से नए साथियों का स्वागत किया। कामरेड हरिद्वार सिंह के समक्ष गेवरा क्षेत्र से कामरेड अरूण सिंह, कामरेड हरनारायण केशरवानी, कामरेड कुणाल सिंह, कामरेड एनके सिंह, कामरेड भुजबल दास, कामरेड अशोक सिंह, कामरेड प्रभाकर कौशिक, कामरेड ऋषपाल सिंह, कामरेड गोपाल सोनी, कामरेड सूरज साहू, कामरेड रविशंकर, कामरेड सुंदर लाल, कामरेड जवाहर लाल, कामरेड सिर सिंह, कामरेड कुमार चन्द्रा,कामरेड नवंबर, कामरेड नितिश कुमार, कामरेड झुमुक लाल, कामरेड मोतीलाल, कामरेड गिरीश शुक्ला, कामरेड आकाश गुप्ता, कामरेड परमेश्वर, कामरेड नागेश्वर, कामरेड लाल, कामरेड श्याम सुंदर, कामरेड हरजीत सिंह, कामरेड विजेंद्र पाण्डेय, कामरेड राजेश सिंह, कामरेड संतोष ठाकुर, कामरेड बीके त्रिपाठी, कामरेड राजकुमार मिश्रा, कामरेड अभिसार पात्रो सहित सैंकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।