प्रदेश सरकार की नकामी की चर्चा कर आमजन तक पहुंचाएं- उदेश्वरी पैकरा

प्रदेश सरकार की नकामी की चर्चा कर आमजन तक पहुंचाएं- उदेश्वरी पैकरा
मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला मनेन्द्रगढ़/चिरिमिरी/भरतपुर के ग्राम कछौड़ में जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, जिला प्रभारी उदेश्वरी पैकरा, भरतपुर विधान सभा के प्रभारी मनोज शर्मा, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीपसलूजा, सहित जिला पदाधिकारीगण, सभी मोर्चा/प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, संयोजक ध्सहसंयोजक, जनप्रतिनिधि सहित मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री भाजपा कार्यकर्तागन् उपस्थित रहें। बैठक मे सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं मा भारती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारम्भ किया गया तथा जिला कार्यसमिति की बैठक मे एम सी बी जिला के जिलाध्यक्ष के द्वारा अध्यक्षिय उदबोधन दिया गया जिसमे जिला मे संगठन के कार्य विस्तार व संगठन् की एक रुपता के साथ आगामी लक्ष्य 2023 व 2024 के संबंध मे कार्यकर्ताओ को एक जुट हो कर दोनो विधान सभा मे कमल खिलाने का आह्वान किया गया साथ ही सभी बूथ केंद्र व शक्ति केन्द्रो मे पार्टी की मजबूती पर जोर दिया गया। तथा विगत दिनों 20-21 जनवरी को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर मे सम्पन्न हुए प्रदेश कार्यसमिति की वैठक मे पारित सामाजिक, आर्थिक संकल्प का प्रस्ताव काम किया है काम करेंगे के प्रस्ताव पर पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले द्वारा जानकारी दिया गया। जिसका समर्थन पार्टी के वरिष्ठ नेता कीर्ति वासु द्वारा समर्थन किया गया साथ ही भारत की जी 20 शिखर मे भारत की मेजवानी विषय पर वरिष्ठ नेता पूर्व महामंत्री व नगर निगम के महापौर डमरू बेहरा जी के द्वारा बैठक मे जानकारी दिया गया बैठक मे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी आगामी चुनाव मे कार्यकर्ताओ से सभी मतभेद भूल पार्टी के लिए कार्य करने पर जोर दिया साथ ही चिंतन करना चाहिए की आगामी विधान सभा चुनाव मे प्रदेश की भ्रस्ट व सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया गया तथा भरतपुर विधान सभा के प्रभारी मनोज शर्मा ने भी कार्यकर्ताओ से सभी मत भेद भुला कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर सभी को बूथ की मजबूती पर जोर देना चाहिए जिससे प्रदेश सरकार की नकामी और केंद्र सरकार की उपलब्धि को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच जाकर बताना चाहिए। वंही प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सलूजा ने भी सभी कार्यकर्ताओ को आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी मतभेद भूल एक जुट हो सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले। वंही जिला प्रभारी श्रीमती उधेस्वरी पैकरा ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर कही की कार्यकर्ताओ को आपसी मत भेद भुलाकर पार्टी के हित मे चिंतन करना चाहिए यदि चर्चा करनी ही है तो प्रदेश सरकार की नकामी की चर्चा करे जो जन तक पहुंचे और उनके नकामी को टारगेट बना कर जनता के बिच एवं बूथों तक कार्यकर्ता जाये। उक्त बैठक का संचालन महामंत्री वीरेंद्र सिंग राणा व रामलखन सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन जिला मंत्री संजय सिंग के द्वारा किया गया साथ ही बैठक के अंत मे पार्टी के सदस्यों के परिवार मे हुए बिगत माह मे दिवंगत सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।