5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का होगा आयोजन, विधानसभावार विकास यात्रा में विकास रथ का भ्रमण

5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का होगा आयोजन, विधानसभावार विकास यात्रा में विकास रथ का भ्रमण
शहडोल। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विकास यात्रा तीनों विधानसभा जयसिंहनगर, ब्यौहारी, जैतपुर में भ्रमण कर लोंगो को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नशा मुक्ति, पेसा एक्ट आदि के बारे में जागरूक करेगी तथा यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान जन अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाडी केन्द्र, राशन की दुकान, सहकारी साख समितियों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्हें सुदृढ़ करने के लिये सुझाव भी देगी, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, स्वच्छता श्रम दान आदि के बारे मे लोगों को जागरूक करेगी तथा प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्पूर्ण स्थातों का भ्रमण, ग्राम के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ साथ जहां विकास रथ ठहरेगा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ एक जिला एक उत्पाद हस्तशिल्प कला आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान अधोसंरचना विकास के लिये लगभग 284 करोड़ रूपये राशि के कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।
5 फरवरी को विधानसभा जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा से कार्यक्रम की शुरूआत होगी जिसमें ग्राम देवरा कतिरा, ढोलर सरवारी एवं बसोहरा के लोग शामिल होंगे। इसी प्रकार विधानसभा जैतपुर में कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम ढोलकू से प्रारंभ होगी जिसमें ग्राम ढोलकू, गिरवा, मझौली, पठरिया, बटुरा, अमलई के लोग शामिल होंगे। इसी प्रकार विधानसभा ब्योहारी के अंतर्गत विकास यात्रा धाधोंकुई से शुरू होगी जिसमें ग्राम पंचायत तिखवा दलको जागीर के लोग शामिल होगे। विकास यात्रा में तीनों विधानसभाओं से विकास रथ 5 फरवरी से 25 फरवरी तक लगातार भ्रमण करेंगी एवं लोगो की समस्याओं के निराकरण करने के साथ-साथ लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी दिलाएगी।