मालिक से बदला लेने चलती गाड़ी से कूदा ड्राईवर, खाई में गिरी कार, मुश्किल से बची मालिक की जान
उमरिया। जिले में एक कार ड्राइवर की विचित्र हरकत सामने आई है। रास्तेभर मालिक से शराब पीने के लिए पैसा मांगते रहा। मालिक द्वारा घर पहुंचकर पैसे देने की डांट लगाने के बाद ड्राइवर ने उनके साथ अजीब तरह की हरकत कर दी। ड्राइवर चलती कार का दरवाजा खोलकर कूद गया और कार सड़क किनारे खाई में गिर गई। गनीमती रही कि ऐन वक्त पर कार का एयरबैग खुल गया और मालिक की जान बच गई। मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर अंतर्गत हनुमान टेक के पास की है। कार के मालिक ने बताया कि शराब पीने के पैसे नहीं देने पर ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया। गाड़ी मालिक ने हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। कार मालिक एस के मंडल ने बताया कि मैं ड्राइवर के साथ पाली गया था। वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में ड्राइवर ने मुझसे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मैंने कहा कि घर चलो वहीं पैसा दे दूंगा, पर वह अपनी जिद पर अड़ गया और बोला चलो तुमको मजा चाखता हूं कह गाड़ी चलाया और जैसे ही हनुमान टेक के पहुंचे अचानक ही वह कार का दरवाजा खोलकर कूद गया। मैंने जैसे तैसे कार रोकने की कोशिश की पर कार खाई में गिर गई। बताया कि कार का एयर बैग खुलने से मेरी जान बच गई। कार मालिक ने ड्राइवर के खिलाफ हत्या की साजिश मामले में अपराध कायम करने थाने में शिकायत पत्र दिया है।