पीएम रिपोर्ट आने पर रूचिता के मौत के कारणो का चलेगा पता

पीएम रिपोर्ट आने पर रूचिता के मौत के कारणो का चलेगा पता
शहडोल। कठौतिया गाँव की 3 माह मासूम बच्ची रुचिता कोल की मौत के बाद पुलिस ने दागने वाली महिला के खिलाफ दागने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर कायम की गई है। प्रसाशन ने बच्ची के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया है। बच्ची को एक माह पहले दागा गया था। वही बच्ची के शव को निकलवा कर पोस्ट मार्टम कराया है। और सेंपल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आएगी। जिससे मौत के कारणों का पता लगेगा।