पति पत्नी को एक साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कामाख्या जाने का मिला अवसर 
उमरिया। जिला मुख्यालय के सुभाषगंज निवासी चंद्रिका प्रसाद सेन एवं उनके परिवार के सदस्य प्रसन्नचित दिख रहे थे। कारण था पति पत्नी को एक साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत कामाख्या तीर्थ जाने का अवसर मिलना। उन्होंने बताया कि एक लड़का है जिसकी शादी हो गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना वृद्ध जनों की आकांक्षा पूरी करने के लिए वरदान साबित हो रही है। कई परिवार जो तीर्थ यात्रा की योजना बनाकर विभिन्न कारणों से नही जा पा रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना ने सहज एवं सरल बना दिया है। सरकार के खर्चे पर लोगों को तीर्थ यात्रा करनें का अवसर मिला है। जिला मुख्यालय सुभाषगंज निवासी चंद्रिका प्रसाद सेन पिता अमृतलाल सेन उम्र 61 साल एवं उनकी धर्मपत्नी शीला सेन उम्र 58 साल भी उन्ही सौभाग्यशाली लोगों में से एक है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत लाॅटरी के माध्यम से तीर्थयात्रियों के चयन में पति पत्नी का नाम एक साथ आने से पूरे परिवार जनों में खुशी का माहौल था। पूरा परिवार उन्हें तीर्थयात्रा में रवाना करने हेतु रेल्वे स्टेशन उमरिया आया हुआ था। चंद्रिका प्रसाद सेन का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है, जिसकी वजह से मुझे कामाख्या तीर्थ जाने का अवसर मिला है, इसके लिए मुख्यमंत्रीएवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
माया देवी की कामाख्या तीर्थ करनें की इच्छा हुई पूरी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना समाज के ऐसे कई वरिष्ठ जनों की इच्छा पूरी कर रही है जो गरीबी के चलते तीर्थयात्रा पर नही जा पा रहे थे। ऐसे परिवार मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार की सराहना करते नही थकते। मानपुर तहसील के ग्राम पनपथा की रहने वाली माया देवी महरा पति फनंदी उम्र 60 साल ने बताया कि मेरा परिवार खेती एवं मजदूरी करके भरण पोषण करता है। बुढ़ापे में तीर्थ दर्षन की आकांक्षा मन में थी, लेकिन आर्थिक अभाव के कारण मैं बच्चों के लिए बोझ नही बनना चाहती थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा ने हमारी आकांक्षा पूरी कर दी है। बिना किसी शुल्क के प्रदेश सरकार एवं जिला प्रषासन द्वारा सम्मान के साथ कामाख्या तीर्थ के लिए भेजा जा रहा है। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार एवं सरकार के मुखिया को धन्यवाद देती हूूं।