मेडिकल कालेज खुलने से संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ इजाफा-कमिश्नर

मेडिकल कालेज खुलने से संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ इजाफा-कमिश्नर
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का शानदार प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। जिसमे विद्यार्थियो ने आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। पांच दिनों तक चले इस वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर संभागायुक्त राजीव शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संभागायुक्त श्री शर्मा, डीन एवं सीईओ डॉ मिलिंद शिरालकर, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश टेंभुर्णीकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की अध्यक्षा डॉ प्राणदा शुक्ला एवं समस्त विभागाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर की। मुख्यातिथि संभागायुक्त श्री शर्मा ने भविष्य के डॉक्टरों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शहडोल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाएँ और बेहतरीन हों गयी है। संभागायुक्त ने डीन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश टेंभुर्णीकर ने मेधावी छात्रों के साथ-साथ वार्षिकोत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन देविका और गौरव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय और अदिति ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, छात्र मौजूद रहे।