एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
पतवाही में हुआ आयोजन युवाओं ने सीखे राष्ट्र सेवा के गुण
मनेन्द्रगढ़। युवा चाहें तो दुनिया बदल सकते हैं। युवाओं में ही वह शक्ति है जो असंभव को संभव कर सकती है। बस युवाओं को सही दिशा देने की जरुरत है। उक्ताशय के विचार राष्ट्रीय सेवा योजना जनकपुर महाविद्यालय द्वारा ग्राम पतवाही में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा की युवाओं में ताकत बहुत है। उनकी ताकत को सही दिशा में लगाने की जरूरत है। ग्रामीण विकास मे युवाओं की भूमिका थीम पर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर द्वारा ग्राम पंचायत पतवाही विकासखंड भरतपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हुआ। सात दिनों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बौद्धिक परिचर्चा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम मे स्वच्छता अभियान,नशा उन्मूलन, प्रौढ़ शिक्षा, मतदाता जागरूकता जैसे विषयों पर रैली निकाली। स्वयंसेवकों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पतवाही के उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता विषय पर विचार व्यक्त करते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर के सहायक प्राध्यापक  महावीर पैकरा ने बताया की आज का युवा कल का देश निर्माता है। महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक विनीत कुमार पाण्डेय,ऋषभ बोरकर, धीरेन्द्र गुप्ता,राजेश कुर्रे, रामलाल पटेल के द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा हमारे स्वयंसेवक हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में आनन्द सिंह, मानसिंह, पंकज कुमार, दुर्गेश सिंह, द्वारिका प्रसाद, ब्रजेनदर वर्मा, नितीश कुमार साहू,निखिल साहू, उपेन्द्र केवट, दीपक सिह, हीरा सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, अंशुल कुमार, दिकपाल मौर्य, सत्येन्द्र सिंह, पन्नेलाल, रामप्रताप बैगा उत्तम विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव,भारत सिंह, रामचंद्र सिंह,अक्षय कुमार, अनिल कुमार यादव, अमित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, यमराज सिंह, इंद्रभान सिंह, उमेश कुमार बैगा, मुकेश कुमार, तारकेश्वर राजवाणे, विद्या सागर के साथ काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे।