हमें चाहिए झुग्गी झोपड़ी पट्टा सौंपा गया ज्ञापन, जरूरतमंदों को नही मिल पा रहा है योजना का लाभ
मनेन्द्रगढ़। शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी पट्टा प्रदान करने और 3 वार्डों में सर्वे कराये जाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के नाम एक पत्र अनुविभागीय/कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ को सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है। पार्षद सरजू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी बस स्टैंड से रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रशासन द्वारा की जा रही लेटलतीफी और अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। सरजू यादव, आदित्य राज डेविड और रामधुन जायसवाल ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी पट्टा प्रदान किये जाने की मांग की है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत पट्टा वितरित किया जाना था किन्तु आज दिनांक तक हितग्राहियों को पट्टा वितरित नहीं किया गया है जबकि हितग्राहियों के द्वारा 02 वर्ष पूर्व ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के आदेशानुसार बैंक में चालान के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित राशि जमा किया जा चुका है। शासन के मंशानुरूप राजीव गांधी आश्रय योजना का पट्टा नही मिल पाने से पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। इससे जनता मे भारी निराशा है वहीं शहरी क्षेत्र में स्थित छोटे झाड़ के जंगल की भूमि में वर्षो से निवासरत हितग्राही जो की वार्ड क्र 15, 21 और 22 में निवासरत् है उनका भी सर्वे कराकर पट्टा प्रदान किया जाये ताकि उन्हे भी वर्षो से काबिज भूमि का भू-स्वामित्व अधिकार व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। पार्षद और वार्डवासी ने निवेदन किया है की जनहित के इस विषय की गंभीरता को देखते हुए शासन को तत्काल पट्टा वितरित करने हेतु आदेशित किया जाये जिससे गरीब आवासहीनो को शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।