करगी रोड और बेलगहना में नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव, लोगांे में खुशी का माहौल

करगी रोड और बेलगहना में नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव, लोगांे में खुशी का माहौल
बिलासपुर। शनिवार को जैसे ही नर्मदा एक्सप्रेस करगी रोड, बेलगहना रेलवे स्टेशन में रुकी तो क्षेत्र की जनता गाजे-बाजे के साथ नाचने लगी। आज करगी रोड में काफी संख्या में भाजप कार्यकर्ता फिर से नर्मदा एक्सप्रेस का स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने नर्मदा एक्सप्रेस से बेलगहना पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव का स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि कोविड-19 के कारण रेल प्रशासन के द्वारा यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का ठहराव यहां बंद कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद फिर से भारतीय रेलवे में बिलासपुर रेलवे जोन स्टेशन के स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नर्मदा एक्सप्रेस के बाद 3 साल बाद करगी रोड और बेलगहना रेलवे स्टेशन स्टॉपेज मिलने के बाद सभी यात्रियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सांसद अरुण साव ने कहा कि यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जिसके लिए संकल्पित यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 8000 करोड़ की सौगात दी है। इससे यात्री सुविधा का विस्तार भी होगा और लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने भारतीय रेलवे 40 हजार करोड़ के विकास के काम चल रहे हैं। जिससे बिलासपुर जोन के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधा का विस्तार और रेल लाइन का विस्तार एवं विकास को व्यापक बनाने का काम होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को बेलगहना स्टेशन में उतरने के बाद सड़क मार्ग से वापस बिलासपुर पहुंचे। फिर वहां से रायपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने रेल मंत्री वैष्णव के प्रति आभार जताया। सांसद के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोटा, बेलगहना पहुंचे थे कुछ लोगों ने सांसद के कहने पर बकायदा कोटा से बेलगहना तक की टिकट भी खरीदी थी। बता दें कि ट्रेन परिचालन की शुरुआत को लेकर सांसद अरुण साव कई बार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे।