पंचायतो को निर्माण एजेंसी न बनाए जाने पर सरपंच संघ नाराज रैली निकाल दिया ज्ञापन 
मनेंद्रगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों में ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी ना बनाए जाने के आदेश का विरोध तेज हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के समस्त स्कूलों के मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा है ताकि प्रदेश मे शिक्षा के मंदिर में विद्यार्थियों के लिए कोई कमी ना रह जाए मगर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कलेक्टरों को जारी पत्र सामने आने के बाद से सरपंचों में काफी रोष है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए घोषणा अनुसार राशि जारी की गई है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि निर्माण कार्यों के लिए एजेंसियों का निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जायेगा साथ ही ग्राम पंचायतों को एजेंसी ना बनाए जाने की बात भी उल्लेखित की गई है। युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदेश में राजीव गांधी के पंचायती राज अधिनियम को सशक्त बनाने के लिए सरपंचों के मानदेय में वृद्धि किया एवं पंचायतों को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख तक के निर्माण कार्य कराने की शक्तियां प्रदान की वहीं दूसरी ओर लोक शिक्षण संचनालय द्वारा इस तरीके का आदेश जारी कर ग्राम पंचायतों को एजेंसी ना बनाए जाने का उल्लेख करना राजीव गांधी के सपनों को तोड़ने के साथ-साथ मुख्यमंत्री के भी आदेशों की अवहेलना करने जैसा है। युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, सरपंच संघ खड़गवां के अध्यक्ष, बरदर सरपंच धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसके माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को संशोधन कराते हुए पंचायतों के अंदर निर्माणाधीन कार्य में ग्राम पंचायतों को एजेंसी नियुक्त कराने जाने की मांग की गई है जिससे पंचायतों को और सशक्त और मजबूत बनाया जा सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान मनेन्द्रगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, खड़गवां से वरिष्ठ कांग्रेसी ओंकार नाथ पांडेय, कौड़िमार सरपंच प्रेमलाल सिंह, उपसरपंच गुरुदेव पांडेय, जरौंधा सरपंच प्रदीप सिंह, जड़हरी सरपंच सूर्यप्रताप सिंह, उधनापुर सरपंच यशोदा कल्याण सिंह, धवलपुर सरपंच जगदेव सिंह, कोड़ा सरपंच पंकज सिंह, खड़गवां सरपंच लक्ष्मी सुखित अगरिया, छोटे कलुवा सरपंच उमेश्वर, रतनपुर सरपंच, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा, अजय साहू, सुखित सिंह, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।