उत्साह एवं ढोल ढमाकों के साथ नगर परिषद चंदिया से दूसरे दिन शुरू हुई विकास यात्रा 
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आम जनता के सुख समृद्धि मे बढ़ोत्तरी एवं तेजी से हो रहा है प्रदेश का विकास-ज्ञान सिंह
उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा के दूसरे दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा नगर पंचायत चंदिया से प्रारंभ हुई। चंदिया नगर वासियों ने ढोल ढमाके के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया। पूरे नगर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। नगर परिषद कार्यालय चंदिया में पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में विकास यात्रा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय, नगर परिषद चंदिया के अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम कोल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, सभी वार्ड पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि मिथिलेश मिश्रा, पंकज तिवारी, राम नारायण पयासी, अरविंद चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राकेश यादव, विजय पाण्डेय, अखिल अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक , आम जनता तथा पत्रकार उपस्थित रहे। विकास यात्रा चंदिया से होते हुए पतरेई, ग्राम पंचायत बांका, मझौली तथा कोयलारी, पथरहठा ग्रामों में भ्रमण के लिए निकल पड़ी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश के जनता की सुख समृद्धि तथा प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य बना दिया है। इसी वजह से प्रदेश की जनता ने उन्हें चैथी बार मुख्यमंत्री बननें का अवसर दिया है। विकास यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचे जिन्हें योजनाआंे का लाभ मिल गया है उसकी जानकारी भी आम जनता को हो तथा पात्रता रखने वाले हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये है उन्हें लाभान्वित किया जाए। गांव गांव घर घर में विकास यात्रा के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं प्राप्त की जा रही है तथा शासन प्रशासन के माध्यम से लाभान्वित कराया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की मंशा के अनुसार लाभ मिल रहा है। जो हितग्राही छूट गये हो वे अपना आवेदन करें उन्हें लाभ अवष्य दिया जाएगा। कार्यक्रम को मिथिलेश पयास, पंकज तिवारी, राम नारायण पयासी तथा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण तथा कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नगर परिषद कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंशन योजना, पात्रताधारी पर्ची के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करनें के साथ ही मेधावी छात्रों तथा राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में नगर परिषद चंदिया द्वारा विगत तीन वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसमें 88लाख रूपये की लागत से टाउन हाॅल निर्माण, पंाच लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 8 में आरसीसी मार्ग एवं नाली निर्माण, 4.42 लाख रूपये की लागत से वार्ड नंबर 11 में सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण, 7.28 लाख रूपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 1 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण, 21 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से मिनी स्मार्ट सिटी के कार्य तथा 88 लाख रूपये की लागत से छपरवाह से हरदौरल घाट तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 8 में बिरसामुण्डा चैक से गांधी चैक से आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण एवं 28लाख रूपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। इसी तरह हितग्राही मूलक योजनाओं में 2205 ग्रामों को प्रधानमंत्रीआवास, 306 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ, 187 लोगो का संबल 2 में पंजीयन, 52 लोगों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, 370 लोगों का भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीयन, 520 हितग्राहियों को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, 292 हितग्राहियों कल्याणी पेंशन, 34 हितग्राहियों को कन्या अभिभावक पेंशन, 65 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 453 हितग्राहियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है। इसी तरह अर्बन आजीविका मिशन के तहत 27 स्व सहायता समूहों का गठन एवं 16 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।