अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार के साथ की थी मारपीट करने वाला सूबेदार निलंबित 
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया था। वाहन चेकिंग के दौरान अंतिम संस्कार में शामिल होने छत्तीसगढ़ से जा रहे एक परिवार से यातायात सूबेदार ने मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की छवि खराब होने के डर से एसपी कुमार प्रतीक ने यातायात सूबेदार अभिनव राय को निलंबित कर दिया है। शहडोल जिले के नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास यातायात चैकी के सामने यातायात सूबेदार अभिनव राय अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान छत्तीसगढ़ से शहडोल की ओर से एक तेज रफ्तार कार (सीजी 04 एफएच 2110) आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को जांच के लिए रोका। परिवार के लोगों ने शहडोल के गोहपारू में मृत्यु संस्कार में शामिल होने की बात कहते हुए उन्हें जाने देने गुजारिश की। इस दौरान किसी बात को लेकर सूबेदार और उनका विवाद हो गया। फिर क्या था वर्दी की गर्मी का असर ये देखने को मिला की सूबेदार ने नेशन हाइवे में ही उन लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान परिवार की महिलाएं रहम भीख मांगती रही, लेकिन सूबेदार का दिल नहीं पसीजा। हालांकि इस मारपीट की घटना में उक्त परिवार के लोगों ने भी सूबेदार के साथ गाली-गलौज कर हाथपाई की। बाद में पुलिस और परिवार के बीच आपसी समझौता हो गया। घटना के दौरान वहां गुजर रहे लोगों ने सूबेदार की मारपीट का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।