मछली मारने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, मौके पर हुई मौत
शहडोल। मछली मारने गए ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से ग्रामीण बुद्धू अगरिया की मौत हो गई। बताया गया कि बुद्धू अगरिया केल्हारी गांव के गुडरु नदी में मछली मारने गया था। इस दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे केल्हारी वन परिक्षेत्र की है। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बताया जा रहा है कि जिले में 25 से अधिक बाघों का वन परिक्षेत्र से लगे रिहायशी इलाको लगातार मूवमेंट कर रहा है। सूचना देने के बाद भी वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।