कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन संपन्न
केंद्र सरकार अडानी और अंबानी पर मेहरबान क्यों है-अजय सिंह
उमरिया। गांधी चैक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अदानी समूह में एलआईसी एसबीआई व अन्य सर्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जबरजस्ती निवेश कराए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर बुलाए गए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानों द्वारा अदानी समूह में बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश से इंश्योरेंस कंपनी के 29 करोड़ पालिसी धारकों व बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों का भविष्य दांव पर लगा दिया है श्री सिंह ने कहा कि सरकार अडानी और अंबानी पर इतनी मेहरबान क्यों है हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि मोदी सरकार देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रही पूरा का पूरा बजट उनके द्वारा बनाया जाता है उन्हीं के इशारे पर यह सरकार चल रही आपने देखा होगा किस तरीके से शेयर गिरने के कारण देश के करोड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है एलआईसी और आरबीआई जैसे संस्थान घाटे में चले गए हैं आपने कहा कि आखिर यह केंद्र की मोदी सरकार अडानी के लिए इतनी मेहरबान क्यों है जितना बड़ा उनका कारोबार नहीं था उससे ज्यादा पैसा इस सरकार ने उन्हें क्यों दे दिया गया भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने जनता के हित में सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने का निश्चय किया है और यह तय किया है भारत के करोड़ों निवेशकों ने जो एलआईसी और बैंकों में पैसा लगाया है उनका एक-एक पैसा डूबने नहीं देंगे सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे जब तक यह सरकार गारंटी नहीं देती किउनका पैसा सुरक्षित है उनको उनका पैसा मिलेगा ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर मामला है जनता की गाढ़ी कमाई का मामला है कांग्रेसआंदोलन कर रही है और यह मांग करती है आम निवेशकों का पैसा सरकार सुरक्षित करें अडानी के द्वारा जो गड़बड़ी की गई है। महा घोटाला किया गया है इस घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के जज एवं संसदीय कमेटी से निष्पक्ष जांच कराएं आपने कहा कि अदानी जी के द्वारा जो गड़बड़ी की गई है उस पर न सरकार बोल रही न वित्त मंत्री बोल रही ना एलआईसी बोल रहे और ना आरबीआई कुछ बोल रहा है एलआईसी आरबीआई यह संस्थान देश के गौरव हैं करोड़ों भारतीयों की गाड़ी कमाई से बने हैं अपने सबसे अच्छे मित्र की मदद के इरादे से मोदी सरकार ने इन्हें खतरे में डाल दिया है कांग्रेस इस बात को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व विधायक ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि अट्ठारह 19 वर्षों से प्रदेश को लूटने वालों को अब विकास की याद आई है आपने विकास यात्रा को गुमराह यात्रा करार दिया साथ ही साथ जिले के किसानों की समस्याओं को भी जनता के सामने रखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, उदय प्रताप सिंह, निारायण सिंह, निवेदन कुमार ,वासुदेव उटिया, विजय कोल, सावित्री सिंह, पुष्पराज सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष अमृत लाल यादव ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल यादव ने किया। कार्यक्रम में त्रिभुवन प्रताप सिंह, संजीव खंडेलवाल, मयंक प्रताप सिंह, गौरी शंकर प्रजापति, प्रवक्ता अशोक गोटिया, राजाराम राय, मोहम्मद आजाद, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, खेल प्रकोष्ठ के अयाज खान, रमेश रिछारिया, विक्रम प्रताप सिंह, प्रहलाद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।