युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता अभियान
उमरिया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र उमरिया के जिलाधिकारी आदित्य सिंह एवं लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के निर्देश पर  तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन जिला उमरिया के ग्राम पंचायत गिंजरीए मुदरिया एवं नगर के बिरासिनी मंदिरए हरिहर मंदिर में श्रमदान किया गया। श्रमदान शिविर के तहत जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों पर पॉलिथीन इकट्ठा कर गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का कार्य किया गया एवंए जागरूकता रैलीए नुक्कड़ नाटकए वॉल पेंटिंग दीवार लेखनए डोर टू डोर कैंपेन एवं आदि कार्यक्रम आयोजित कर श्रमदान का महत्व बताया गया।एक्स नेशनल यूथ वालंटियर हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत की गई।मौके पर युवा मंडल के सदस्यों ने श्रमदान से विभिन्न स्थानों की साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों के प्रसार को रोक सकते हैं इसके लिए सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों का रखरखाव एवं सफाई में सहयोग करने की अपील आम लोगों से की।इस दौरान नेशनल एक्स यूथ वालंटियर हिमांशु तिवारीएखुशी सेनए राहुल सिंहए सुनील प्रजापतिए क्षमा सिंहए अमृता सिंहए नेहा सिंहए सिमरन सिंहए खुशनुमा बानोए सोनलए शिवानी बर्मनए प्रदीप राय एवं सभी उपस्थित रहे।