विकास यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर मे खडे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना- शिवनारायण सिंह

विकास यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर मे खडे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना- शिवनारायण सिंह
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेई पहुंची विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने संत शिरोमणि रविदास एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर सामुदायिक भवन लागत राशि 7 सीसी रोड निर्माण लागत राशि 6.49 लाख हाई स्कूल का बाउंड्री वाल लागत राशि 10 लाख का भूमिपूजन एवं ग्राम अतरिया मे नल जल योजना अंतर्गत लागत राशि 52.55 लाख का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र वितरण किया गया। विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर यह विकास यात्रा निकाली गई है। सरकार द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निशक्त जनों को पेंशन, मेधावी छात्रों को लेपटॉप,लाडली बहना योजना,भू अधिकार पत्र,फौती नामांतरण, संबल योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान काड सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। यह विकास यात्रा गांव गांव तक जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की पताका फहराएगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, पंकज तिवारी, संग्राम सिंह, रामनारायण प्यासी, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, तहसीलदार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं विभागीय अधिकारी सहित सैकड़ो ग्रामीण जन मौजूद रहे.।