कलेक्टर ने की सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर डा केडी त्रिपाठी ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्प लाइन की विभाग वार समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को दैनिक रूप से मानीटरिंग कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए।  बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।