दमोय से प्रारंभ हुई विकास यात्रा विभिन्न निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

दमोय से प्रारंभ हुई विकास यात्रा विभिन्न निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास
उमरिया। मानपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन ग्राम दमोय से विकास यात्रा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष ममता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान ममता ंिसह के द्वारा ग्राम दमोय में मंगल भवन निर्माण गुप्त चित्रकूट झिरिया आश्रम दमोय में शिलान्यास, तालाब सौदर्यीकरण एवं मरम्मत का शिलान्यास, पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास, सीसी रोड निर्माण बटुरावाहा में दमोय गुप्त चित्रकूट झिरिया आश्रम तक शिलान्यास, पुलिया निर्माण कार्य छाप नंबर 1 एवं छाप नंबर 2 पहुंच मार्ग में शिलान्यास, तालाब सौदर्यीकरण एवं मरम्मत भोलगढ़ का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं के हितलाभ भी मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए। जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर के द्वारा विकास यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विकास यात्रा के दौरान ग्राम झाल में पुलिया निर्माण का शिलान्यास, सामुदायिक भवन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, सीसी रोड निर्माण दयाराम के घर से लक्ष्मण के घर तक भूमिपूजन, बाउण्ड्रीवाल निर्माण खेरमाई में भूमिपूजन, झलवार में रंग मंच निर्माण काार्य अगरिया के घर पास का भूमिपूजन, सुदूर सडक निर्माण मनोज सिंह के घर से खेती की ओर का भूमिपूजन, पुलिया निर्माण कार्य मनोज सिंह के घर के पूर्व में भूमिपूजन, पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन, मौहारटोला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी तरह बम्हनगवां में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान रंगमंच निर्माण हनुमान मंदिर बगीचा का भूमिपूजन, चंदवार में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा के अंतिम पड़ाव चंसुरा पंचायत भवन चंसुरा में जन सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाडी भवन निर्माण आदिवासी मोहल्ला में शिलान्यास व बाउण्ड्रीवाल निर्माण प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में शिलान्यास किया गया।