तिन्दवारी के बछेउरा में 35 वर्षीय एक महिला का शव बरामद@रिपोर्ट अजय यादव बांदा

तिन्दवारी के बछेउरा में 35 वर्षीय एक महिला का शव बरामद@रिपोर्ट अजय यादव बांदा
तिन्दवारी /बांदा आज दिनांक 10.02.2023 को समय लगभग 15.00 बजे थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम बछेउरा में करीब 35 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ है । महिला का घर घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधीकारी मौके पर मौजूद हैं । फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक एवं तकनीकि साक्ष्यों का संकलन किया गया है तथा अन्य कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।