स्कूल में अचानक बीमार हुए कई बच्चे, स्कूल में मचा हड़कंप
उमरिया/मानपुर  । जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सेजवाही के स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अचानक उल्टियां होने लगी।आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस स्कूल में पहुंचकर अचानक बीमार हुए बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया गया है जहां अब उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि मानपुर तहसील के ग्राम सेजवाही के शासकीय स्कूल में अचानक लगभग 16 बच्चे बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें उल्टियां और सिर में दर्द होने लगा। पहले तो स्कूल प्रबंधन देखकर घबरा गया और जब तक वह कुछ सोच पाते तब तक बच्चे उल्टी कर कर के परेशान हो चुके थे। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, तब जाकर 108 एंबुलेंस से बीमार हुए छात्र छात्राओं को नजदीकी मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। जहां अब उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अब बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। इस संबंध में बताया गया कि आज स्कूल में हाथी पांव की दवाई एल्बेंडाजोल की गोलियां भी खिलाई गई थी, और शायद यही गोली खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई है। हालांकि एल्बेंडाजोल की गोली कोई पहली बार नहीं खिलाई गई है, इसके पहले भी खिलाई जाती रही है। तब इसका किसी भी प्रकार का रिएक्शन सामने नहीं आया है। छात्र छात्राओं को अचानक उल्टियां और सिर में दर्द होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है इलाज के दौरान चिकित्सकों के द्वारा इस बात का पता जरूर लगाया गया होगा कि आखिर बच्चे अचानक बीमार क्यों और कैसे हुए हैं।