जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचन में हुआ टाई सिक्का से होगा फैसला एक मत हुआ रदद्

जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचन में हुआ टाई सिक्का से होगा फैसला एक मत हुआ रदद्
अनूपपुर:- जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र राठौर और कांग्रेस प्रत्याशी राज किशोर राठौर को साथ-साथ मत प्राप्त हुए हैं एकमत रद्द हुआ है जिसकी वजह से यह चुनाव टाइम हो गया है अब सिक्का उछाल कर किया जाएगा इसका फैसला भाजपा ने रवि को तो कांग्रेस ने राजकिशरो को बनाया था जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद का उमीदवार नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष पद हेतु पीठासीन अधिकारी के समक्ष 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं नाम निर्देशन पत्र रविंद्र राठौर( रवि )(भाजपा) तथा राजकिशोर राठौर (कांग्रेस) के बीच मतदान में टाई हो गया एक पार्षद ने एक ही प्रत्याशी को दो बार क्रॉस कर के मतदान किया था ज्ञात हो कि भाजपा उमीदवार रविन्द्र राठौर वार्ड नंबर 3 से पार्षद निर्वाचित हुए थे और पूर्व परिषद में उपाध्यक्ष थे वही कॉन्ग्रेस उमीदवार राजकिशरो राठौर वार्ड नंबर 13 से पार्षद निर्वाचित हुए थे अब सिका उछाल कर किया जाएगा उपाध्यक्ष का फैसला