बिना सिक्का उछाले हुआ फैसला रवीन्द्र (रवि) राठौर बने जैतहरी नगर परिषद् के उपाध्यक्ष
1 मतपत्र में  2 क्रास के निशान बना चर्चा का विषय, पीठासीन अधिकारी ने माना वैद्य कांग्रेसी रद्द करने की कर रहे थे मांग
जैतहरी। जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव परिणाम विवादो में आ गया है। भाजपा प्रत्याशी रविंद्र राठौर 8 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्यासी राज किशोर राठौर को 7 मत मिले। उक्त चुनाव में 1 मतपत्र के मत का वैध या अवैध होना विवाद में था क्येांकि उस मतपत्र पर 2 क्रास के निशान थे। जिसकी वजह से कांग्रेस प्रत्यासीने उस मत को रद्दकरने की मांग की लेकिन पीठासीन अधिकारी विजय डेहरिया ने नियमों का हवाला देते हुए उक्त मत को वैध माना और रवीन्द्र रठौर को उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचन का परिणाम सिक्का उछाल कर किया जाना चाहिए था भाजपा ने सत्ता पक्ष का दुरूपयोग कर फैसला अपने पक्ष मंे कराया है। ज्ञात हो कि भाजपा ने रवि को तो कांग्रेस ने राजकिशरो को बनाया था उम्मीदवार। जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद का उमीदवार नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष पद हेतु पीठासीन अधिकारी के समक्ष 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं नाम निर्देशन पत्र रविंद्र राठौर (रवि) (भाजपा) तथा राजकिशोर राठौर (कांग्रेस) के बीच मतदान में एक मत में विवाद की स्थिति होने से टाई हो गया एक पार्षद ने एक ही प्रत्याशी को दो बार क्रॉस कर के मतदान किया था। ज्ञात हो कि भाजपा उमीदवार रविन्द्र राठौर वार्ड नंबर 3 से पार्षद निर्वाचित हुए थे और पूर्व परिषद में उपाध्यक्ष थे वही कॉन्ग्रेस उमीदवार राजकिशरो राठौर वार्ड नंबर 13 से पार्षद निर्वाचित हुए थे पर निर्वाचन अधिकारी ने इसे वैध मानते हुए रवि राठौर को विजयी घोषित किया।