मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सम्भाग शहडोल के समस्त जिलों के पदाधिकारियो शिक्षक साथियो अध्यापक बंधुओ एवं भगिनियो का हृदय से आभार -अनिल सिंह

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सम्भाग शहडोल के समस्त जिलों के पदाधिकारियो शिक्षक साथियो अध्यापक बंधुओ एवं भगिनियो का हृदय से आभार -अनिल सिंह
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय इकाई भोपाल के निर्देशन पर 12 फ़रवरी दिन रविवार को सम्भाग के तीनो जिलों क्रमशः शहडोल,अनूपपुर एवं उमरिया मे तीन सूत्रीय मांगो पुरानी पेंशन योजना की बहाली,योग्यतानुसार पदनाम तथा नवीन सम्बर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता को लेकर सत्याग्रह,धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर सभी तीनो जिलों मे कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिक्षा मंत्री महोदय एवं आ.जा.क .विभाग मंत्री महोदया मध्यप्रदेश शासन के नाम सभी क्रांतिवीर शिक्षक अध्यापक साथियो एवं भगिनियो ने बड़े उत्साह के साथ उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका का निर्वाहन करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया।सभी अध्यापक संगठनों के पदाधिकारियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।उक्त सफल आयोजन हेतु अरुण कुमार मिश्रा प्रांतीयसचिव/सम्भाग प्रभारी एवं संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे भी आप सभी लोगो का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा ऐसी उम्मीद करते है।संभागीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने जानकारी दिया कि यदि माँगे पुरी नहीं होती तो 26 फ़रवरी को विशाल सत्याग्रह, धरना एवं प्रदर्शन होगा जिसमे आप सभी पुनः सहभागी होगे।