जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का भी उतना ही महत्व महत्व - प्रीति रमेश सिंह

जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का भी उतना ही महत्व महत्व - प्रीति रमेश सिंह
अनूपपुर / फुटबॉल एक बहुत ही बेहतरीन खेल है अगर आप व्यायाम करने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो फुटबॉल खेलना शुरू कर दीजिए आपका व्यायाम भी होगा और साथ में मनोरंजन भी होगा उक्त विचार चोलना ग्राम मे आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन सत्र मे बतौर मुख्य अथिति रही जिलाध्यक्ष पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने व्यक्त किये साथ ही कहाँ की हम सभी को जीवन में इस तरह के खेलों के महत्व को समझना चाहिए और निरंतर खेलते रहना चाहिए जीवन में जितना ज्यादा पढ़ाई का महत्व है उतना खेलों का भी महत्व है क्योंकि शरीर स्वस्थ रखना भी जरूरी है। हमारे शरीर को और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में खेलों का विशेष महत्व है हमें समय-समय पर खेलते रहना चाहिए। बच्चों को भी फुटबॉल खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए जिससे वह कंप्यूटर, इंटरनेट के खेलों की दुनिया से बाहर निकलकर फुटबॉल जैसे खेलों को खेले और अपने शरीर को स्वस्थ रखें इस खेल को खेलने से बच्चों में टीम भावना भी आती है। जिससे वह अपने जीवन भर टीम के महत्व को समझ कर एक साथ मिलजुलकर कोई कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। क्रिकेट खेल देश ही नहीं आज विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है हमें फुटबॉल खेल को प्रोत्साहन देना चाहिए, इस फुटबॉल मैच के प्रतियोगिता आयोजन के लिए ग्राम वासियों को अध्यक्ष जिला पंचायत के धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहा कि जो भी जिला पंचायत की ओर से खेल व्यवस्था के लिए हो सकेगी वह चोलना ग्राम में प्रदान की जाएगी,
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमुना बस्ती व करकटि के मध्य खेला गया जहाँ जमुना बस्ती की टीम विजयी रही, इस दौरान जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम अग्रवाल, रामचंद्र केवट राम किशोर सोनी लवकुश एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे|