नगर परिषद जैतहरी के निर्वाचित युवा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
जैतहरी/अनूपपुर। 33 वर्ष की उम्र में पहली बार विकास की सोच को लेकर नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 12 से भारतीय जनता पार्टी की टिकट से पार्षद पद के लिये मैदान में उतरे उमंग अनिल गुप्ता के जोशीले शब्दों एवं कुछ कर गुजरने की चाहत देखने के बाद जनता ने उन्हें आशीर्वाद देते हुये विजयश्री प्रदान की। अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने युवा उमंग अनिल गुप्ता पर भरोसा जताया और पार्षदो ने उस भरोसे को कायम रखते हुये उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित किया। यहां पर हम उमंग अनिल गुप्ता को लेकर इसलिये बात कर रहे हैं क्योंकि वह जिस उम्र में नगर परिषद का अध्यक्ष बनने में सफल हुये लगभग उसी उम्र में उनके पिता अनिल गुप्ता नगर पालिका जैतहरी के अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। यह अपने आप में एक बडी बात है उमंग गुप्ता के नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने टवीट कर उन्हें बधाई देते हुये जैतहरी नगर को विकास के पथ पर अग्रसर करने शुभकामनाएं दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उमंग अनिल गुप्ता को नगर परिषद जैतहरी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुये कहा कि पूर्ण विष्वास है कि आपके नेतृत्व में जैतहरी नगर विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। इसके अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद जैतहरी के निर्वाचित अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता को बधाई देते हुये केन्द्र व राज्य की जनहितकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुुंचाने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री विष्वास कैलाश सारंग ने भी उन्हें बधाई देते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करने शुभकामनाएं दी है। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने उमंग गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा कि पूर्ण विष्वास है कि आपके नेतृत्व में जैतहरी का विकास नयी उचाईयों को छुयेगा। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री व विभिन्न विभागो के मंत्रियो के प्राप्त बधाई संदेशो व शुभकामनाओ से बेशक नगर परिषद जैतहरी के निर्वाचित युवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता का हौसला अफजाई हुआ और वह सतत नगर के विकास की सोच को लेकर जन-जन तक शासन की योजनाओ को पहुचाने में अपना पूर्ण समय देंगे।
कौन है उमंग अनिल गुप्ता:-
नवनिर्वाचित नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता  की उम्र 33 वर्ष अपने अब तक कि उम्र में उन्होंने पुणे से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से एमबीए किया और 1वर्ष मीडिया का के लिए भी काम किया इनके पिता अनिल गुप्ता सबसे कम उम्र में 22वर्स की उम्र में नगरपालिका के अध्यक्ष बने और उमंग की माता जी किरण गुप्ता मंडी अध्यक्ष निर्वाचित हुई और 40 वर्सो से कागजो में संचालित मंडी की रूपरेखा बदल कर का नया स्वरूप दिया   ओर उमंग के दादा जी स्वर्गीय रामकृपाल गुप्ता नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके भाजपा पार्टी के लिए समर्पित परिवार कई बार नगर के मतदाताओं के द्वारा चुने गए पद का पूर्ण रूप से अपना नगर केअच्छे काम के लिए समर्पित रहे और जनता के सामने खरे उतरे जिसके बदौलत इतने कम उम्र में उमंग को वार्ड के मतदाता ने अपना आशिर्वाद देकर नगर की कमान सौपी है इनकी माता जी मंडी अध्यक्ष रहते काफी अच्छे काम किये जो कभी मंडी एक टूटे कमरे रहती थी आज उन्ही के प्रयासों से बिल्डिंग में तब्दील हो गई आज परदेस के मुखिया सहित प्रदेश के ऊंचे इस्तर के नेता उमंग की जीत पर उन्हें टुइट कर बधाइयां दे रहे है