महाशिवरात्रि मेला में पांच दिवसीय सीबीसी की मल्टीमीडिया डीजिटल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी

महाशिवरात्रि मेला में पांच दिवसीय सीबीसी की मल्टीमीडिया डीजिटल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी
अमरकंटक मेला महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल द्वारा दिनांक 18 से 22 फरवरी 2023 तक पांच दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी के डिजिटल डिजिटल उपकरणों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर महापुरुषों के बलिदानों की जानकारी दी गई जोकि आकर्षक का केंद्र बना।
प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह संसदीय क्षेत्र शहडोल द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान विधायक फुंदेलाल सिंह विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ एवं कलेक्टर जिला अनूपपुर आशीष वशिष्ठ उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री समीर वर्मा द्वारा सांसद महोदया एवं विधायक तथा कलेक्टर साथ ही आगंतुक जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं विभागीय स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन कर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है मेले मे इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ उन महापुरुषों वीर बलिदानीयों को याद करने की आवश्यकता है। जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर देश को आजाद कराया और आज हमारा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। शासन द्वारा पोषण वर्ष मनाया जा रहा है जो की आयोजित प्रदर्शनी मे मिलेट्स की जानकारी प्रदान की गई है और साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान साधना कला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जनमानस को शासन की योजनाओं के संबंध में संदेश प्रदान की गई। इसके पश्चात प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया।