रामलाल बने कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिला राज्य मंत्री का दर्जा समर्थको में खुशी की लहर
अनूपपुर:-पूर्व विधायक अनूपपुर विधानसभा,मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष .रामलाल रौतेल l को कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है उन्हें  राज्यमंत्री का दर्जा भी मध्यप्रदेश शासन की तरफ से दिया गया है 


मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा जारी आदेश  क्रमांक भोपाल, दिनांक 21/02/2023
कमांक एफ 23-18/2011/25-3/170 जारी कर  राज्य शासन एतद् द्वारा श्री रामलाल रोतेल निवासी अनूपपुर को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर अस्थाई रूप से कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आगामी आदेश तक नियुक्त करता है। ज्ञात हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान में भाजपा सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री से हार गए थे और  बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही पार्टी में अलग थलग पड़ गए थे अब जाकर रामलाल रौतेल को कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस नियुक्ति से उनके समर्थकों को उत्साह की लहर है मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार
(म.एस. परमार) उप सचिव
मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग
भोपाल, दिनांक 21/02/2023

पृ. क्रमांक एफ 23-18/2011/25-3/171 प्रतिलिपि-

1. प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय मंत्रालय, भोपाल ।

2. मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, मंत्रालय, भोपाल।

3. विशेष सहायक, माननीय मंत्रीजी, जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल । 4. श्री रामलाल रोतेल निवासी अनूपपुर, म.प्र. ।

5. अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव, म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग / वित्त विभाग, मंत्रालय, भोपाल।

विभाग/जनजातीय कार्य विभाग / अनुसूचित जाति कल्याण

6. आयुक्त, जनजातीय कार्य, म.प्र. भोपाल । 7. आयुक्त, जनसम्पर्क विभाग, भोपाल।

8. संचालक, जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाएं, भोपाल ।

9. संचालक, फर्मस् एवं सोसायटी, भोपाल।

10. प्रबंध संचालक, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, 11. सचिव, म.प्र. कोल विकास प्राधिकरण, भोपाल। भोपाल।

12. नियंत्रक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री म.प्र. भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं राजपत्र में प्रकाशनार्थ ।उप सचिव मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग