महाशिव रात्रि के मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी पांच दिवसीय मल्टीमीडिया डिजीटल प्रदर्शनी

महाशिव रात्रि के मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी पांच दिवसीय
मल्टीमीडिया डिजीटल प्रदर्शनी
शहडोल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरों प्रादेशिक कार्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव सेवा सुशासन एवं कल्याण के 8 वर्ष एवं भारत शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित महाशिव रात्रि पर्व के दौरान शहडोल संभाग जिला अनूपपुर विकासखण्ड पुष्पराज गढ़ के अमरकंटक में नर्मदा जी की पावन भूमि पर दिनांक 18 से 22 फरवरी तक पांच दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में फंुदेलाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरकंटक परस्ते जी उपस्थित रहें।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वीर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीर गाथाओं एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी की सराहना करते हुये प्रशंसा किया गया साथ ही बताया गया कि आज हमारा भारत देश शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, तकनीक, रक्षा, व्यापार, आर्थिक एवं अन्य क्षेत्रों में उन्नती कर तीव्र गति से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अग्रसर है तथा विश्व का केन्द्र बिन्दू बनने के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में अन्य देशों का भी सहयोग करने में सक्षम है यह उपलब्धियां उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही प्राप्त हुआ है जिन्हों ने अपने प्राणों की आहूति देकर आजाद कराया आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक उन्हें याद कर शत-शत नमन करते है।
कमीश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा भी अवलोकन किया गया ।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी भोपाल समीर वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी की उद्देश्य गुमनाम वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ साथ शासन की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है इसके अलावा 360 एव्ही डिवाईस वर्चुअल रियलिटि शो थियेटर के माध्यम से भी आजादी के संबंध में जानकारी प्रदान करना था एवं डिजिटल गेम पजल
क्रमशः 2....
//2//
जिसमें भारत देश की आकृति बनाने एवं क्यूआर कोड से भी स्वयं के मोबाईल पर सर्च कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सत्य गाथाओं से जानकारी प्राप्त करने के साथ एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से आजादी पर आधारित डाक्यूमेन्ट्रीयां प्रदर्शित करना रहा है। ऐतिहासिक अमरकंटक महाशिवरात्रि मेला में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी अंचल से एवं अन्य मेलावासियों में दिन प्रतिदिन प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी हासिल की जिससे जनमानस को लाभ प्राप्त हो सकें।
पांच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान अनेक गतिविधियां एवं बालक बालिकांओ के मध्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई तथा विजित प्रतिभागी को पोषण किट के अलावा अन्य विभागीय आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान ऋषिका सोनवानी द्वितीय स्थान कात्यायनी द्रवेश एवं तृतीय स्थान आस्था जैन ने प्राप्त किया वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम उमा प्रजापति द्वितीय ऋषिका सोनवानी तथा तृतीय स्थान वैश्नवी रजक ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राम सोनवानी, द्वितीय दीपिका तथा तृतीय शुभी सोनवानी रही। उक्त विषय पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन इन पांच दिवसों के दौरान किया गया गया तथा सही उत्तर प्रदान करने वाले प्रतिभागी किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को पोषण किट के रूप में पुरस्कार प्रदाय किये गये जो कि प्रश्नमंच प्रतियोगिता प्रत्येक दिवस पर आयोजित होती रही है। प्रतियोगिताओं में किशोर बालक, बालिकाओं तथा पुरूष एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रभारी प्रचार अधिकारी मारकवाड़े द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 फरवरी को अंतिम दिवस पर प्रदर्शनी का समापन किया गया। उक्त डिजिटल प्रदर्शनी का स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन एवं संभागीय प्रशासन द्वारा सहयोग के साथ-साथ प्रशंसा एवं सराहना की गई, जिससे मेले के अन्तर्गत मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी रही।