साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती मनाने की तैयारी@रिपोर्ट अरुण लोधी नरसिंहपुर 
साहू समाज गोटेगांव द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां कर्मा की जयंती 18 मार्च 2023 को मनाने हेतु एक बैठक बीडी साहू साहू समाज अध्यक्ष गोटेगांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मां कर्मा की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव पारित हुआ इस वर्ष निर्णय लिया गया है कि गोटेगांव तहसील के समस्त ग्राम में रहने वाले साहू समाज के समस्त बंधुओं को आमंत्रित किया जावेगा इस वर्ष कर्मा जयंती का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड गोटेगांव में आयोजित होगा कार्यक्रम में माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते राज्यमंत्री केंद्रीय शासन भारत सरकार माननीय जालम सिंह पूर्व राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय एनपी प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गोटेगांव विधायक की की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा मां कर्मा जयंती के विधिवत संपन्न करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें गुलाब सिंह साहू शिक्षक अध्यक्ष पंचम सिंह साहू उपाध्यक्ष चुन्नी लाल जी साहू शिक्षक को कोषाध्यक्ष एवं संजय साहू डीजे को सचिव नियुक्त किया गया है कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए पीली साड़ी पहन कर आने का अनुरोध किया गया है इसी प्रकार पुरुष वर्ग में भी सफेद कुर्ता एवं पाजामा पहनकर शोभायात्रा में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान वरिष्ठ नागरिकों सम्मान विशिष्ट नागरिकों का सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उच्चतम प्रदर्शन पर उनको भी सम्मानित किया जावेगा समिति द्वारा ने लिया गया है कि जो भी सामाजिक बंधु सबसे अधिक समिति को दान देगा उनको दानवीर भामाशाह के रूप में सम्मानित किया जावेगा बैठक में संजय साहू प्रदीप साहू संगीत साहू भोजराज साहू पंचम साहू ओम प्रकाश साहू खेमचंद साहू पवन साहू शिव शंकर साहू गोलू साहू चुन्नीलाल साहू हरीश साहू गोविंद साहू सूर्यांश साहू सहित अनेक सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया