चलती ऑटो से गिर पड़ी बच्ची मौके पर मौत

मानपुर विधानसभा मुख्यालय अंतर्गत ग्राम नौगमा निवासी रितु पटेल पिता राजेश पटेल 20 वर्षिय बालिका जो कि सहडोल में BSC  की पढ़ाई कर रही थी होली के इस पावन पर्व पर वह गांव आई हुई थी छुट्टी खत्म होने के बाद वह पुनः गांव से सहडोल के लिए घर से निकली थी जो ऑटो में मानपुर तक का सफर तय करने के बाद अन्य सहेलियों के सांथ बस के माध्यम से सहडोल का सफर तय किया जाना था  जानकारी मुताविक वह नौगमा से निकली तो जरूर लेकिन मानपुर तक नही पहुंच सकी और रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार उक्त बच्ची ऑटो में भीड़ होने के कारण ड्राइबर सीट पर एक किनारे बैठी हुई थी ऊपर से अपनी अन्य सहेलियों से फोन पर बात कर रही थी तभी अचानक ऑटो की स्पीड गति तेज होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हुआ जिसे ड्राइवर ने तो कंट्रोल कर लिया लेकिन झटका लगने के कारण बच्ची का संतुलन डिस्टर्ब हुआ और वह ऑटो से सीधे सीने के बल नीचे सड़क पर गिर गई जिस कारण बच्ची के सीने में अंदरूनी चोट लगने के कारण मौके पर ही तड़प तफप कर बच्ची ने दम तोड़ दिया वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों द्वारा आनन फानन में बच्ची को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया उक्त घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्र से चल कर मानपुर सहर आने जाने वाले ऑटो चालकों द्वार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे ऑटो में ठूस ठूस कर सवारी बैठाई जाती है और ज्यादातर ऑटो ड्राइवर अपनी सीट पर लड़कियों को बैठा कर मनमानी तरीके से वाहन चलाते हैं जिसके कारण ऐसी घनाओं से सामना करना पड़ता है जिले के जिम्मेदार प्रशाशन जे जन हितार्थ अपील है कि संबंधित ऑटो में ओभर सबारी बैठाने वाले वाहनों पर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके