जिले की 161 लोकेशन के अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य का निर्धारण करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर / गाईडलाईन वर्ष 2023-24 के लिए अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु बाजार मूल्य निर्धारण के संबंध में उप जिला मूल्यांकन समितियों अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ द्वारा अनुमोदन उपरांत जिले की स्थावर सम्पत्तियों के बाजार मूल्य अवधारण के लिए प्रेषित प्रस्तावों के विश्‍लेषण एवं अनुमोदन करने सोमवार 13 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के नियम 4 (1) के तहत गठित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की 829 लोकेशन में से प्लानिंग के 25, नान प्लानिंग के 118, शहरी के 18 लोकेशन कुल 161 लोकेशन की 19.42 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बैठक में जिला पंजीयक द्वारा लोकेशन के मूल्य वृद्धि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र दैखल के विकास की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसी तरह नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नं. 09 (भगत सिंह वार्ड) के अंतर्गत नवीन लोकेषन दर अपडेट करने हेतु खोली गई है।