अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के सुरक्षा अधिकारी राकेष भार्गव का सारणी हुआ स्थानांतरण बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा चचाई की अध्यक्षा ने की थी शिकायत

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के सुरक्षा अधिकारी राकेष भार्गव का सारणी हुआ स्थानांतरण
बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा चचाई की अध्यक्षा ने की थी शिकायत
चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मंे सालो से पदस्थ सुरक्षा अधिकारी राकेष भार्गव पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप लगते रहे है जिसकी षिकायत बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ की अध्यक्षा श्रीमति सीमा मिश्रा के द्वारा की गई थी जिसमें उन्होंने सुरक्षा अधिकारी राकेष भार्गव पर भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप लगाते हुये उसकी जांच की मांग की थी। मामले में तथ्य परख जांच हेतु अधिक्षण अभियंता मुख्यालय अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के द्वारा 5 जनवरी 2023 को बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ की अध्यक्षा श्रीमति सीमा मिश्रा के कथन भी लिये गये और गठित जांच टीम के द्वारा प्रतिवेदन संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये गये। 14 मार्च 2023 को एस के शुक्ला मुख्य अभियंता (मा.सं.एवं.प्र.) मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के द्वारा आदेष जारी करते हुये आर के भार्गव सुरक्षा अधिकारी अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर को प्रषासनिक आधार एवं समान पद पर स्थानांतरित करते हुये सतपुडा ताप विद्युत गृह मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया।
सुरक्षा में लगती रही सेंध
मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई की सुरक्षा में कई बार सेंध लगती रही प्लांट परिसर के अंदर से महत्वपूर्ण दस्तावेजो के गायब होने व बेसकीमती उपकरणो की चोरी के मामले भले ही सुरक्षा विभाग के रोजनामचे व पुलिस थाने मंे दर्ज न किये गये हो लेकिन निजी सुरक्षा सैनिको ने कई बार चोरो को पकडकर सुरक्षा अधिकारी के हवाले किया और सुरक्षा अधिकारी के द्वारा ऐसे चोरो की थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नही करायी जिसको लेकर बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ मध्यप्रदेष शाखा चचाई की अध्यक्षा श्रीमति सीमा मिश्रा के द्वारा षिकायत की गई और उसकी जांच के उपरांत सुरक्षा अधिकारी आर के भार्गव का स्थानांतरण किया गया।