मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से तीन सड़कों के लिए राशि हुई स्वीकृत

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से
तीन सड़कों के लिए राशि हुई स्वीकृत
अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधायक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत 3 सड़कों की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग की स्थाई समिति की 242वीं बैठक में प्राप्त हुई।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत जिन सड़कों की स्वीकृति मिली है उनमें प्रमुख रूप से- फुनगा सेमरिहा मार्ग से पतेरा टोला-बरटोला डिण्डौरी टोला पहुंच मार्ग 6 किलोमीटर राशि 4 करोड़ 87 लाख 25 हजार रुपए, जैतहरी धुरवासिन मार्ग डिग्री कॉलेज तक 3 कि.मी. 2 करोड़ 67 लाख 16 हजार रुपए,बेलिया-जैतहरी मार्ग 4 किलोमीटर 4 करोड़ 8 लाख 74 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है।राशि स्वीकृत होने से सड़क निर्माण कार्य हो जाने से ग्रामीण अंचलों का शहरों से सीधा संपर्क हो जाएगा।बारिश के मौसम में आवागमन में किसी को परेशानी नहीं होगी। ग्रामीण अंचल के लोगों ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।