बदौसा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड बदौसा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न बदौसा निर्विरोध अध्यक्ष बनी अंजलि द्विवेदी@रिपोर्ट अजय यादव बांदा

बदौसा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड बदौसा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न बदौसा निर्विरोध अध्यक्ष बनी अंजलि द्विवेदी@रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बांदा बदौसा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड बदौसा में अध्यक्ष पद व सदस्य पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर बदौसा अंजलि द्विवेदी पुत्री उदित नारायण द्विवेदी ने निर्विरोध निर्वाचित हुई है ,
व सदस्य पद पर लक्ष्मी देवी उदयपुर कंचन देवी मछपतिपुर, श्याम सुंदर तुर्रा,अकरम खान देवरिया बदौसा , राम सिंह बाघेला बारी , राकेश प्रसाद महुटा , कल्लू हडहा बदौसा सहित अन्य निर्वाचित हुए हैं।