साइबर ठगी से परेशान होकर थाने में की शिकायत 
कोतमा। इन दिनों लगातार साइबर फ्रॉड गिरोह के द्वारा फोन करते हुए ठगी एवं ब्लैकमेलिंग के घटनाएं सामने आ रही हैं उसी कड़ी में नगर के बस्ती वार्ड 5 निवासी प्रकाश नामदेव जो कि अधिवक्ता है उनके फोन पर पिछले कुछ दिनों से फर्जी नंबरों के माध्यम से फोन कर ब्लैकमेल करने एवं अन्य बदनाम पकरने की धमकी दिया जाता रहा। लगातार कॉल से तंग आकर प्रकाश नामदेव के द्वारा थाना कोतमा में शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार के इनाम, गिफ्ट एवं लॉटरी लगने जैसी कॉल से बचे एवं किसी को भी अपने बैंक एवं मोबाइल से संबंधित गोपनीय जानकारी ना साझा करें अन्यथा आप भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।