फर्जी मैसेज डाल छात्रा से धोखाधड़ी, ऑनलाइन हड़प लिए 72 हजार रुपए, मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा पुलिस चैकी में साइबर फ्रॉड का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां साइबर फ्रॉड ने पहले तो छात्र के फोन पे पर 30000 रुपए भेजने का फर्जी मैसेज भेजा और फिर कहा कि ज्यादा पैसे डाल दिए हैं वापस करो और छात्र को डरा धमका कर 9 बार में 72000 अपने खाते में डलवा लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार पांडे पिता सनत कुमार पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी देवहरा के द्वारा देवहरा चैकी में शिकायत दर्ज कराई हैं कि पुत्री शिवांगी पांडे के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आपको भारत सरकार श्रम विभाग से पैसा मिलना है इसके बाद शिवांगी के फोन पे पर पहले तो 10000 रुपए और फिर 20000 रुपए प्राप्त होने का फर्जी मैसेज मिला। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने कहा कि खाते में ज्यादा पैसा चला गया है इसे वापस करो इसके बाद छात्रा को डरा धमका कर 9 बार में 72000 रुपए अपने खाते में डलवाए लिए। छात्रा शिवांगी पांडे को हायर सेकेंडरी की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश सरकार से स्कूटी खरीदी के लिए 72000 प्रदान किए गए थे और यही राशि छात्रा के खाते में था जिस पर साइबर फ्रॉड के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए छात्रा के खाते से यह राशि अपने खाते में डलवा ली गई। जिसकी शिकायत देवहरा पुलिस चैकी में करते हुए पीड़ित के पिता ने इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस  आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।