साई मंदिर के स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर होगी विशेष पूजा @रिपोट - मो अनीश तिगाला

साई मंदिर के स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर होगी विशेष पूजा
@रिपोट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / तिपान नदी के तट पर स्थित साई मंदिर के स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर 13 मार्च को धूमधाम से मनाई जायेगी। नगर में साई धाम कमेटी द्वारा सांई बाबा की विषेश पूजन हवन व भजन संध्या भण्डारा का आयोजन होगा। 13 वर्ष पूर्ण होने कार्यक्रम में पर साई धाम कमेटी द्वारा सांई मंदिर प्रांगण में सांई बाबा की विशेष पूजन, हवन व भजन पर सभी क संध्या के साथ विशाल भंडारा का आयोजन न किया गया हैं। कमेटी के सदस्यों ने अपील कि इस आयोजन में सफल बनाने के लिये सहभागिता दें।
ד