साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस जोनल स्थाई वार्ता तंत्र के मांग

अनूपपुर- बिलासपुर रेल जोन की एकलौती मान्यता प्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस जोनल स्थाई वार्ता तंत्र के मांग पर बिलासपुर जोन महाप्रबंधक अलोक कुमार के निर्देश पर, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर आर के अग्रवाल आदेश पर बिलासपुर, रायपुर, नागपुर मंडल में रेल कर्मचारियों विभिन्न प्रकार के वेतन, ओटी , इंक्रीमेंट जैसे लंबित मुद्दों पर हर माह मान्यता प्राप्त संगठन के साथ मासिक नान पेमेंट ऐजेण्डा मीटिंग करने का आदेश जारी किया गया,  उपरोक्त आदेश के तहत बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डा अंशुमन मिश्रा के मार्गदर्शन में सहायक कार्मिक अधिकारी आर. शंकरन (समन्वयक ) में एवं सहायक कार्मिक अधिकारी  राघवेंद्र सिंह बुंदेला, सहायक कार्मिक अधिकारी( वेलफेयर ) ए. रमेश बाबू की उपस्थिति में आयोजन किया गया नान पेमेंट ऐजेण्डा मीटिंग में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के बिलासपुर मंडल समन्वयक/अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार, सीआईसी प्रभारी एवं संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव , बिलासपुर मंडल के रनिंग शाखा सचिव रामकुमार यादव, रायगढ़ शाखा सचिव संजय श्रीवास्तव , मजदूर कांग्रेस नेता डी के राय , प्रमोद पटेल, पंकज कुमार ने अपने अपने क्षेत्र के रेल कर्मचारियों के वेतन सम्बंधित समस्याओं को बैठक में रखा , बैठक के दौरान बिलासपुर रेल मंडल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रुप में नवपदस्थ होने पर सहायक कार्मिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह बुंदेला का रेलवे मजदूर कांग्रेस ने स्वागत किया 
नान पेमेंट ऐजेण्डा मीटिंग में निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण किया गया जिनमें प्रमुख रूप में :- रनिंग स्टाफ लीव सैलरी पेमेंट 02 करोड़ 42 लाख 21 हजार रुपए का पेमेंट जारी किया जा चुका है, साथ ही शेष कर्मचारियों का पेमेंट जारी कर दिया जाएगा , टीचिंग एलाउंस की मांग की गई, लांग हार्स में ओवर पेमेंट पर मुद्दा पर चर्चा हुई , रनिंग स्टाफ के प्रायवेट साइडिंग एलाउंस में नियमानुसार दर्ज ना होने पर रनिंग कर्मचारियों को पेमेंट ना होने के समस्याओं पर चर्चा हुई , शहडोल रनिंग कर्मचारी बी एल मीणा की गलत एच आर ए कटौती को बंद करने का आदेश जारी किया गया , रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत रेल कर्मचारियों को पेशेंट केयर अलाउंस जारी करने का आदेश जारी किया गया साथ ही निर्णय लिया गया की रेल कर्मचारियों से मान्यता प्राप्त संगठन मजदूर कांग्रेस के द्वारा हर महीने 1 से 10 तारीख तक रेल कर्मचारियों से वेतन संबंधी समस्याओं को आवेदन के रूप में प्राप्त कर हर महीने मंडल कार्मिक विभाग के साथ संयुक्त बैठक का निराकरण किया जाएगा