हिन्दू संगठनों द्वारा शहर में जलूस निकाल कर पहुँचे चंदेरी थाने का किया घेराव ,अज्ञात लोगो द्वारा किया था मंदिर परिसर में सो रहे साधू पर हमले का मामला,ज़िले का भारी पुलिस बल रहा मौजूद,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

हिन्दू संगठनों द्वारा शहर में जलूस निकाल कर पहुँचे चंदेरी थाने किया थाने में घेराव
अज्ञात लोगो द्वारा किया था मंदिर परिसर में सो रहे साधू पर हमला,ज़िले का भारी पुलिस बल रहा मौजूद
अशोक नगर :-अशोक नगर जिले के पर्यटक नगरी चंदेरी में एक दिन पहले हुए साघु पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था तो बही साधु के साथ हुए जानलेवा हमले के बाद हिंदू संगठन ने थाने का किया घेराव 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने की करी मांग- घटना चंदेरी मैं पिछले एक दिन पहले नगर के किला कोठी के पास स्थित गिलाउआ ताल मंदिर पर एक बाबा पिछले कई सालों से रहकर बाबा भोलेनाथ की पूजा पाठ करता है इसी दौरान पिछले मंगलवार की देर रात कुछ नकाबपोश बदमाश झोपड़ी पर पहुंचे और वहां सो रहे साधु पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे साधु बुरी तरह जख्मी हो गया जैसे तैसे वह अपनी जान बचाकर जागेश्वरी मंदिर की ओर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के पश्चात डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था इसके बाद तब इस मामले की भनक हिंदू संगठनों के लिए लगी तो वह आग बबूला हो गए क्योंकि साधु का आरोप था कि 5 से 6 लोग समुदाय विशेष के आए और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया विवाद का कारण बस इतना था कि मैंने उनको मंदिर के तलाव में मांस धोने से मना किया इस बात पर मेरे से मारपीट की हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था जिसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन अभी तक आरोपियों की कोई पकड़ नहीं हो सकी कि वह आरोपी कौन थे जिसके चलते हिंदू संगठन बाबा के साथ हुई मारपीट पर आक्रोशित हो गए और उनके द्वारा आज नगर के डोलिया गेट से सदर बाजार होते हुए थाने का घेराव करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों की सात दिवस के अंदर गिरफ्तारी होने की मांग की और चंदेरी की हिंदू समाज ने एकत्रित होकर बाबा के साथ मारपीट की उनको तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यबाही की जाए नही तो सात दिन के अंदर बड़ा आंदोलन करेंगे जगह-जगह अतिक्रमण को हटाने की बात रखी तो बही ज्ञापन देने पहुचे हिंदुबादी संगठन कार्यकताओ न बताया कि साधु संतों का अपमान हिन्दू संगठन सहन नही करेगा शहर में कई जगह अवैध कब्जा कर मज़ारे बना ली गई है जो की फॉरेस्ट की जमीन पर भी बनाई गई है जिसमे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा वताया की अज्ञात लोगों पर एफआईआर की गई है पुलिस के द्वारा शक के आधार पर दो लोगो को पकड़ा गया है और जल्द से जल्द आगे की कार्यबाही की जाएगी