कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई साप्ताहिक जनसुनवाई में 56 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई
साप्ताहिक जनसुनवाई में 56 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
अनूपपुर/ आम जन की समस्याओं के निवारण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की तथा मौके पर निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में 56 आवेदन प्राप्त हुए।
आज जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा राजस्व से संबंधित, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, भूमि विवाद के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए।