कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने की जनसुनवाई

अनूपपुर / साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्‍टर  आशीष वशिष्‍ठ एवं जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  तन्‍मय वशिष्‍ठ शर्मा ने संयुक्‍त कलेक्‍टर  दिलीप पाण्‍डेय व विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जिले भर से आये 57 आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण भी कराया। जनसुनवाई में ग्राम बदरा के गेंदलाल गुप्ता ने पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने, ग्राम बोडि्डहा थाना चचाई के युवराज चौधरी ने किए गए काम की मजदूरी की राशि का भुगतान कराए जाने, ग्राम बिजहा टोला थाना कोतमा के रविशंकर शुक्ला ने वनमंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा के डिप्टी रेंजर जवाहर दास धार्वे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने, ग्राम सकरिया के ग्रामीणवासियों ने चंदास नाले में पुलिया निर्माण के संबंध में, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम दुलहीबांध निवासी आनंदराम चौधरी ने दिव्‍यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने तथा ग्राम पंचायत देवरी की शिवकुमारी रैकवार ने वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाए जाने संबंधी आवेदन किया।