विभागीय लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत् पूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी - कलेक्टर 

टीएल बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विषयक समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश 

अनूपपुर / कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में अधिकारी कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आगामी समय में सभी को टीम भावना से कार्य करके जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य की शत्-प्रतिशत् पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में लोकसभा निर्वाचन के कारण सभी के कार्यों की जवाबदेही बढ़ेगी। इसके पूर्व शासकीय योजनाओं में लक्ष्यगत पूर्ति सभी सुनिश्चित करें।  बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने राजस्व एवं उपार्जन कार्य में लगाए गए जिला अधिकारियों को आगामी एक सप्ताह में उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक से 5 जनवरी के मध्य लगभग 4 हजार किसानों के उपार्जन केंद्र पहुंचने की संभावना है। इसलिए इसकी सतत मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुदृढ़ रखें। उन्होंने बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जिला अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण पश्‍चात् प्रस्तुत प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए जिला महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर नाश्ता, भोजन प्राप्त हो इसकी सतत मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा निर्धारित अवधि में आंगनबाड़ी केन्द्रो के सत्यापन करने के संबंध में निरीक्षण कैलेंडर तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में अगर कहीं कोई फर्श मरम्मत के कार्य की आवश्यकता है तो इसका आकलन कर डीपीओ प्रस्ताव रखें उन्होंने इसी तरह की व्यवस्था स्कूलों के निरीक्षण के लिए जन शिक्षको के भ्रमण कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए गए बैठक में कलेक्टर ने टीएल प्रकरणो की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आईसीटी कंप्यूटर लैब की सामग्री निर्धारित समय पर नहीं पहुंचाने पर एजेन्सी के विरूद्ध जुर्माने के प्रावधान अनुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए   बैठक में पीएमजीएसवाई के तहत खोडरी से लहसुना सड़क तथा दमेहड़ी से शिवरी संगम सड़क के कार्य को जनवरी में पूर्ण होने की जानकारी दी गई बैठक में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछली बैठक मे लिए गए निर्णय के संबंध में कलेक्टर ने अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल प्रषिक्षक को व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए तथा पालन-प्रतिवेदन से अवगत कराने को कहा गया। बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पिछले वर्ष के सभी टीएल प्रकरणों के निराकरण शत्-प्रतिशत् सुनिश्चित करने तथा की गई कार्यवाही की जानकारी टीएल पोर्टल में फीड करने के निर्देश दिए गए। बैठक में 5 जनवरी को अमरकंटक के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत सभी पात्र कर्मचारियों को 01.01.2024 की स्थिति में समयमान-वेतनमान की कार्यवाही कर आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सीडीआर, एमडीआर उपकरण मैन पावर आदि के संबंध में जनवरी माह के मध्य में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यपालन यंत्री को जनवरी माह में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का सम्पूर्ण कार्य सुनिश्चित करते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य की पूर्ति की समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध तैयार किए गए प्रकरणों में बैंकर्स के माध्यम से हितग्राहियों को वितरण की कार्यवाही कर लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत डीएमएफ मद अंतर्गत आवंटित राशि के तहत कार्यों में प्रगति नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा इस संबंध में रिव्यू बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने शिकायतों का प्रतिदिन अवलोकन करने तथा प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए।