साफ-सफाई को लेकर पार्षद पवन कुमार चीनी ने उठाया बीड़ा, जुटे वार्डों में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने में  
अमलाई। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित नवगठित नगर परिषद बरराव अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी द्वारा लगातार अपने अच्छे कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं, धर्म का काम हो या फिर खेल के प्रति चाहे व किसी प्रकार के कार्य हो हरदम सबसे आगे रहते हैं वह कहते हैं में पार्षद नही जनता का सेवक हूँ और उसी बात को रखते हुए वार्ड कमांक 7 में लगातार साफ-सफाई के साथ चाड़ी में लोगों को उपलब्ध कराया है, और साथ ही और जो भी योजनाएं होगी उनका भी उपलब्ध कराने की बात कही है साथ ही सड़क, नाली, बिजली, पानी, आवास यह सभी चीजों को अपने वार्ड के वार्ड वासियों को उपलब्ध कराने की बात कही है। उनके द्वारा लगातार अच्छे कार्यों को लेकर चर्चाएं होती रहती है, और साथ ही समाज को एक नई दिशा देना उनकी आदत सी बन गई है, उनका कहना है कि आप अच्छे कर्म करेंगे तो उसका फल अच्छा ही होगा, लोगों को ब्लड डोनेट करना और उपलब्ध कराना यह उनका महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। साथ ही जनता को सेवा की आवश्यकता है और यह उसके लिए हरदम सबसे आगे रहते हैं जो उनकी आदत सी बन गई है, पार्षद पवन कुमार चीनी ने बताया की बाड़ी को लेकर विकास कार्य तेज गति से हो सकेंगे। जिसे के नवगठित नगर परिषद व अमलाई को जिले के अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना हमारा मकसद होगा, जिससे कि इस नयी परिषद को एक नई पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मिल सके। समाजसेवी अमरजीत सिंह ने बताया कि. पवन कुमार चीनी पहले से ही समाज के प्रति उनका उद्देश है कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए और उन्होंने करोना कॉल में यह कर के दिखाना था जब लग रहा था कि लोग भूख से तड़प के सर जाएंगे, तभी पवन कुमार चीनी एक मसीहा बनकर लोगों के सुख और दुख में सुबह-शाम गरीब और लाचार लोगों को भरपेट भोजन की व्यवस्था और दूरदराज जाने वाली राहगीरों को बकायदा चार पहिया वाहनों से उनके घरों तक पहुंचाया जाता था, ब्लड बैंक हो या फिर किसी को कहीं भी बल की आवश्यकता पड़ी तो पवन कुमार चीनी सबसे पहले रहते हैं। शहडोल जिला तथा अनूपपुर जिले के बूढ़े माता-पिता, बडे़, बच्चे बहन भाई चाचा, मामा सभी के दिलों में राज करने वाले पवन कुमार पीनी लोगों के एक मसीहा है। किसी गरीब के यहां शादी विवाह होना या फिर कोई गरीब की मृत्यु हो गई हो उनके परिवार को मदद करना इनकी अलग पहचान बनी हुई है जिसके लिए निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं। हाल ही में जिले के नाम रोशन करने वाले बच्चों को लैपटॉप तथा टैबलेट देकर उनका मान बढ़ाया जिसके लिए बच्चों और उनके माता पिता परिवार सहित जिस विद्यालय में वह अध्ययन कर रहे थे वह विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पाठ समाजसेवी कुमारी को भरपूर आशीर्वाद दिया गया जिसके लिए उन्होंने बच्चों के माता-पिता सहित विद्यालय परिवार को धन्यवाद व्यापित किया है।