जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट साबित करें अपने पीसीओ के आरोप अन्यथा कार्यवाही कर के साबित करें अपनी ईमानदारी - विजय उरमलिया की कलम से

जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट साबित करें अपने पीसीओ के आरोप अन्यथा कार्यवाही कर के साबित करें अपनी ईमानदारी
अनूपपुर - अनूपपुर पंचायतों में भृष्टाचार आम बात है और जिला पंचायत के जिम्मेदार तन्मय वशिष्ट आफिस में बैठकर सत्यवादी हरिश्चन्द की भूमिका गढ़ने में मस्त है जबकि इनके अधीनस्थ कर्मचारी भृष्टाचार की इबारत लिख रहे है,जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिजरी में खेवची नाला,में रपटा निर्माण,धवापानी नाला में पुलिया निर्माण एवं मेन रोड से संपत सिंह के घर तक सीसी सड़क निर्माण में सीएम हेल्पलाइन में लगी शिकायत क्रमांक 22990362 में जांच प्रतिवेदन जनपद पुष्पराजगढ़ के पीसीओ जीवनदास जैतवारा ने दिया है प्रतिवेदन में कार्य पूर्ण होने की बात कहते हुए आरोप लगाया है कि सरपंच सचिव से पैसा लेने के लिए शिकायत की गई है आज दिनांक तक पंचायत समन्नवयक जीवनदास जैतवार,पंचायत सचिव,पंचायत के सरपंच से हमारी कोई बात तक नही हुई, और आज दिनांक तक ये पता नही है कि ग्रामपंचायत गिजरी में सचिव कौन है और न कभी बात हुई फिर पैसा मांगने का आरोप पीसीओ जैतवार द्वारा लगाना अपने भृष्टाचारो को छुपाने के नायाब तरीका है जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा और कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को rkexpose की खुली चुनौती है कि पंचायत गिजरी के भृष्टाचारो की जांच करें और इस जांच में रपटा, पुलिया,सड़क निर्माण की जांच करें और पत्रकार विजय उरमालिया rkexpose न्यूज़ की पैसे मांगने की जांच भी करें अगर rkexpose के एडिटर इन चीफ के ऊपर लगे आरोपों की जांच करें अगर मैं दोषी हूँ मेरे पैसे मांगने के आरोप सही साबित हो तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जाये अन्यथा ऑफिस में बैठ कर बेलगाम भृष्टाचारियों पर आप नकेल कस लेंगे ये संभव नही है,आप बहोत ईमानदार होंगे पर आप के अधीनस्थ कर्मचारियों की भृष्टाचार लीला समाप्त होने वाली नही है ,सीएम हेल्पलाइन में जिस तरह के प्रतिवेदन दिया गया है वो अपने आप मे साबित करता है कि भृष्टाचार छुपाने के लिए आरोप लगा कर अपनी कुकर्म कथा छिपाने में पूरी कहानी लिखी गई, हम आप को बता दें कि पंचायत गिजरी में जनपद पुष्पराजगढ़ में मौजूद जाग्रत सिंह के रिश्तेदारों ने काम किया और जम कर भृष्टाचार किया और सरकारी पैसे की होली खेली खेंवची नाला में पुलिया निर्माण में भारी भृष्टाचार धवापनी नाले में पुलिया निर्माण में भारी भृष्टाचार सीसी सड़क बिना निर्माण किये पैसे निकाल लिये गये,और खबर न लगने के बाद जिम्मेदारों ने कार्यवाही नही की तब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई पर आज तक जांच करने की जगह पत्रकारों पर आरोप लगाया गया कि पैसों की मांग की गई जबकी भृष्टारियों को बचाने के लिए जनपद से लेकर जिला पंचायत तक के जिम्मेदार मौन धारण कर चुके है
अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा और कलेक्टर आशीष वशिष्ट के पाले में गेंद है और मैं rkexpose का संपादक होने के नाते खुली चुनौती देता हूँ कि जो आरोप मेरे ऊपर लगाये गए है पीसीओ जीवनदास जैतवार के आरोपों की जांच करें और अगर मेरे ऊपर लगाये गये आरोप सही साबित हो तो मेरे ऊपर कार्यवाही करें अन्यथा गिजरी पंचायत के भृष्टाचारो की जांच कर कार्यवाही कर के बतायें की जो जांच प्रतिवेदन सीएम हेल्पलाइन में दिया गया उसमे कौन दोषी है
इस पूरे मामले में जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी और ईमानदारी दोनों साबित करना पत्रकार और जिम्मेदारों के लिए चुनौती है देखना है इस गंभीर मुद्दे पर जिला प्रशासन कितना गंभीर होता है देखना लाजमी होगा,मिली जानकारी के मुताबिक आरोप लगाने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी जीवनदास जैतवार खुद शराब के नशे में धुत्त रहने वाला है और इसकी जानकारी पूरे जनपद को है अब तो एक मात्र उम्मीद तन्मय वशिष्ट शर्मा से है कि इस पूरे मामले की गंभीरता।से जांच करते हुए जो भी दोषी हों उन पर कार्यवाही करें