खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव ने लगाये ब्लैक मेल करने के आरोप,साबित करे अन्यथा तैयार रहे कोर्ट में जवाब देने के लिए - विजय उरमलिया की कलम से

खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव ने लगाये ब्लैक मेल करने के आरोप,साबित करे अन्यथा तैयार रहे कोर्ट में जवाब देने के लिए
अनूपपुर - खबर से बौखलाया खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव अब मुझ पर ब्लैक मेल करने का आरोप लगा रहा है रहवासी क्षेत्र में क्रेशर के संचालन और बिना रॉयल्टी पर्ची काटे गिट्टी के अवैध परिवहन,मुरुम के अवैध उत्खनन और परिवहन की खबर हमने लगातार प्रकशित की थी और बीते दिनों प्रदूषण विभाग के श्रेयश पांडेय इसकी जांच करने ओढेरा पहुंचे थे जहां उनके द्वारा पांच मिनट क्रेशर में रुक कर मुदित श्रीवास्तव से बात कर जांच की खाना पूर्ती की गई और क्रेशर के आस पास रह रहे ग्रामीणों से उनकी समस्या तक जानने का प्रयास नही किया गया था उसी मामले में हमने जांच अधिकारी से सवाल किया कि जांच ऐसे होती है तो बिना कोई जबाव दिए साहब निकल गये और जांच प्रतिवेदन में सब कुछ सही पाया लिखते हुए यह भी लिखा की क्रेशर संचालक मुदित श्रीवास्तव ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखे पत्र में यह बताया है कि शिकायत करता विजय उरमलिया मुझे ब्लैक मेल कर रहा है, खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव को चुनौती है कि साबित करे कि आज दिनांक तक मेरे द्वारा उससे कहीं भी कभी भी एक रुपये मांगे गये है और उसने मुझे कभी भी एक रुपये दिए है जबकि मुदित श्रीवास्तव के द्वारा पुष्पराजगढ़ के पत्रकार राजन सिंह के द्वारा मुझे दिनांक 12मार्च को पांच हजार रुपये भेजे गये थे मेरे द्वारा 12 मार्च को ही मुदित श्रीवास्तव को अमरकंटक रोड पर चाय की दुकान पर बुला कर फोन पे पर पांच हजार रुपये वपास किये गये मुदित श्रीवास्तव बताये किस बात के पैसे मुझे भेजे थे जबकि मुदित श्रीवास्तव ने कुछ पत्रकारों के नाम लेते हुए यह भी कहा था कि आपके नाम पर मैंने उन्हें पैसे दिए साफ साफ लहजे में मैंने बताया था कि मेरे नाम पर किसी को पैसा आप देंगे उसके जिम्मेदार आप होंगे मुझे कोई पैसा नही चाहिए अब मुदित श्रीवास्तव बताये किस किस पत्रकार को मेरे नाम पर पैसे दिए है,जांच प्रतिवेदन में यह भी कहा गया है कि ब्लैक मेल करने की शिकायत उनके द्वारा कलेक्टर अनूपपुर और थाना कोतवाली अनूपपुर में की गई है मेरा आग्रह है कलेक्टर अनूपपुर, कोतवाली अनूपपुर से अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मेरे खिलाफ की गई है तो कृपया उसकी जांच जल्द से जल्द कर अगर मेरे द्वारा मुदित श्रीवास्तव को ब्लैक मेल किया गया है और आज नही कभी भी एक रुपये मुदित श्रीवास्तव से लेने के साक्ष्य मिले तो मेरे खिलाफ बिना किसी सूचना के मामला पंजीबद्ध करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये और अगर ये शिकायत झूठी पाई जाती है तो मुदित श्रीवास्त के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाये, हमने जो खबरे छापी है साक्ष्य के आधार पर छापी है कि बिना रॉयल्टी पर्ची के गिट्टी का परिवहन किया जाता है जिसके साक्ष्य हमारे पास आज भी मौजूद है,12 चका ट्रक से जिसमे 25 क्यूबिक मीटर पत्थर लोड कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का स्तेमाल किया जाता है और रॉयल्टी इसकी महज 14 क्यूबिक मीटर काटी जाती है उसके साक्ष्य भी मौजूद है इस सभी खबरों से बौखलाये खनन माफिया ने मेरे ऊपर ब्लैक मेल की शिकायत की बात सीएम हेल्प लाइन की प्रतिवेदन में डलवाया गया है अगर खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव को मेरे द्वारा ब्लैक मेल किया गया है तो साबित करे, दूसरी तरफ रहवासी एरिया में कैसे क्रेशर की अनुमति मिल गई अब प्रशासन जरूर बताए जबकि रहवासी क्षेत्र में क्रेशर लगाने की अनुमति नही दी जा सकती और ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्रेशर से उनका जीना मुहाल हो गया है,इस पूरे मामले में मैं कलेक्टर को लिखित रूप से शिकायत कर जांच की मांग करूँगा की खनन माफिया द्वारा मेरे ऊपर लगाये गए आरोपों की जांच की जाये साथ ही रहवासी एरिया में किस तरह से और किस ने अनुमति दी