अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तथा जिचि में पीएम जन औषधि केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा

अनूपपुर / स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर से करेंगे। इस अवसर पर स्वच्छता, पौधरोपण आदि कार्यक्रम होंगे, जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा लिया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर एवं नपा अनूपपुर के सीएमओ महिपाल सिंह गुर्जर, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशानिर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। इस औषधि केन्द्र में कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाली औषधियां प्राप्त होंगी। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जायजा लिया। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर  दीपशिखा भगत तथा सीएमएचओ डॉ. ए.के. अवधिया तथा सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती सत्यभामा अवधिया उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैयारियों के संबंध में अमले को दिशानिर्देश दिए।