सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करें-कलेक्टर 

कलेक्टर ने सामतपुर तालाब का निरीक्षण कर दिए निर्देश

अनूपपुर / कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए नवीन टेण्डर के मुताबिक कार्यों की पूर्णता के संबंध में प्रशासकीय अमले व संविदाकार के साथ भ्रमण कर जायजा लिया तथा कार्यों के संबंध में दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर जी.एस. शर्मा, नगरीय निकाय अनूपपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बाउण्ड्रीवाल, पेपर ब्लाक, रेलिंग, ग्रिल, तालाब में फाउन्टेन लाईट सहित, आंतरिक वाल पेंटिंग कार्य, पिचिंग आदि कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। सामतपुर तालाब परिसर में एलईडी लाईट, पाथवे में लाईटिंग तथा तालाब के साफ-सफाई के लिए एक नाव तथा एक व्यक्ति की स्थाई नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका अनूपपुर के इंजीनियर को समय-सीमा में कार्य की पूर्णता के लिए मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।