एनएसएस सामाजिक बुराइयों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है*– डॉ. भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग),राज्य स्तर शिविर के छठवें दिन युवा संसद का आयोजन हुआ,स्वयंसेवकों को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों का समूह अमरकंटक का भ्रमण कराया गया,,रिपोर्ट @ श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

एनएसएस सामाजिक बुराइयों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है*– डॉ. भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग),राज्य स्तर शिविर के छठवें दिन युवा संसद का आयोजन हुआ,स्वयंसेवकों को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों का समूह अमरकंटक का भ्रमण कराया गया
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में तारीख 02 से 08 मार्च तक चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रोजाना अपने विधि विधान उच्च शिक्षको की देखरेख में रोजाना अपने समय सारणी अनुसार कार्यक्रम चल रहा है । राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन , उच्च शिक्षा विभाग , राज्य स्तर रासेयो (प्रकोष्ठ) भोपाल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक के छठवें दिन विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मनोज कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार युवा संसद का आयोजन जिला स्तर , राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा । उक्त आयोजन में अधिकाधिक स्वयंसेवकों की प्रतिभागिता हो इसलिए स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन हेतु युवा संसद का आयोजन हुआ ।
छठवें दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत विद्यार्थियों को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों का समूह के अंतर्गत शिव और कर्ण मंदिर अमरकंटक का भ्रमण कराया गया ।
शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष , निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि युवाओं में श्रेष्ठ चरित्र एवं विनम्रता का गुण होना चाहिए। जीवन में सफलता हेतु लक्ष्य और संघर्ष बहुत जरूरी है । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् का सार , चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया । इन्होंने कहा कि धैर्य और लगन से लक्ष्य की प्राप्त की जा सकती है । विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा अधिकारी क्षेत्रीय एनएसएस कार्यालय भोपाल डॉ. राजकुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस एक स्वयंसेवक को फर्श से अर्स पर पहुंचा देता है । इन्होंने एनएसएस स्वयंसेवक की यात्रा में भारत सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभों को विस्तार से बताया । सारस्वत अतिथि के रूप में डॉ. नारायण पी भोसले , सहायक प्राध्यापक , जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा विद्यार्थियों को सायबर सुरक्षा एवं अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री , शिविर संगठक डॉ. अभिमन्यु प्रसाद एवं शिविर गतिविधि संचालक राहुल सिंह परिहार ने स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया । सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्वयंसेवकों द्वारा निर्मित समाचार दर्पण का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयंसेवक नंदिनी विश्वकर्मा रहें और कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका दामिनी देवी एवं स्वयंसेवक केशव कुशवाह
द्वारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनेन्द्र गुप्ता ने किया ।
प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया एवं तत्पश्चात डॉ. मनजीत सिंह सलूजा द्वारा मन , आत्मा एवं शरीर के स्वास्थ्य हेतु स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया गया । चल रहे कार्यक्रमों में पत्रकारों की उपस्थिति भी दर्ज की गई ।